आमस. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दो सत्रों में आशा को वैक्सीन का प्रशिक्षण दिया गया. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्त ने बताया कि पहले सत्र में सभी एएनएम को सात जनवरी, 2015 से लांच होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. इस वैक्सीन को नियमित प्रतिरक्षण में शामिल किया गया. पेंटावैलेंट वैक्सीन से टिटेनस, कुकुर खांसी, गला घोंटू, हेपेटाइटिस-बी व निमोनिया व मेनेजाइटिस का इलाज संभव होगा. यह वैक्सीन डीपीटी व हेपेटाइटिस-बी के स्थान पर दिया जायेगा. स्वास्थ्य प्रबंधक के अनुसार, 10 व 11 दिसंबर को आशा व 12-13 दिसंबर को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पेंटावैलेंट वैक्सीन प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद सुल्तान अंसारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में गया जिले के यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ भास्कर द्वारा प्रसव से संबंधित आंकड़ा भरने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग में कुसुम लता, सुजाता कुमारी व सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.स्कूल का किया निरीक्षणआमस. बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को बैदा के उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि स्कूल में कई गड़बड़ी मिली, जिसकी जांच हो रही है. इधर, बीडीओ द्वारा लगातार स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किये जाने से शिक्षकों व सेविकाओं में हड़कंप है.
BREAKING NEWS
आशा को दी गयी वैक्सीन की जानकारी
आमस. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को दो सत्रों में आशा को वैक्सीन का प्रशिक्षण दिया गया. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्त ने बताया कि पहले सत्र में सभी एएनएम को सात जनवरी, 2015 से लांच होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. इस वैक्सीन को नियमित प्रतिरक्षण में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement