21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का मेजबान बना कैमूर

37 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आयोजन 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में देश के विभिन्न राज्यों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) 32 वर्षों के बाद एक बार फिर कैमूर को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 1982 – 83 में […]

37 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल का आयोजन 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक कैमूर के जगजीवन स्टेडियम में देश के विभिन्न राज्यों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) 32 वर्षों के बाद एक बार फिर कैमूर को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. 1982 – 83 में शहर के टाउन हाई स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर नन ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें देश की विभिन्न राज्यों की महिला फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया था. 24 दिसंबर से भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे 37 वीं राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल की तैयारी जोर शोर से जारी है. इस प्रतियोगिता में देश की 16 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव निर्मल सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन व समापन कार्यक्रम जगजीवन स्टेडियम में होगा. कैमूर में इस प्रतियोगिता की आयोजन कराने के लिए भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन से सहमति पत्र भी मिल चुकी है. तैयारी शुरू कर दी गयी है. आयोजन में कोई कोर कसर न रह जाये इसके लिए जल्द ही एक समिति का गठन भी किया जायेगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया जायेगा. ये 16 टीमें लेंगी भाग 37 वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली , महाराष्ट्र, झारखंड, ओडि़शा, छत्तीसगढ़, बंगाल, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, विदर्भ व गोवा की टीमें हिस्सा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें