फर्क करना मुश्किल गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढाफोटो-सलैया मुख्य सड़क खराब का फोटोप्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर सुदूरवर्ती गांव सलैया में मुख्य सड़क अत्यंत खराब रहने के कारण आये दिन छोटी-मोटी घटनाएं हो रही हैं. गांव के नवल भारती, भोला प्रसाद, रामजतन प्रसाद व नन्हकू मियां ने बताया कि सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गया हैं कि फर्क करना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. इस ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न किसी भी पदाधिकारी की नजर. गांव के नवल भारती, भोला प्रसाद, रामजतन प्रसाद व नंकु मियां ने कहा कि यह सड़क सीधे पड़ोसी राज्य झारखंड को जाती है. सलैया से ऐघारा, मनातू, डालटेनगंज आदि जगहों के लिए इस सड़क से कम समय में पहुंचा जा सकता है. लेकिन, सड़क खराब रहने से काफी दिक्कतें होती हैं. बरसात के दिनों में तो यहां की स्थिति और भी खराब हो जाती है. आसपास के गांव के लोग यहां बाजार करने हमेशा आया करते हैं, लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं कि लोग इस सड़क पर गिर कर घायल नहीं होते. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय कई नेता गांव का दौरा करते हैं, लेकिन उसके बाद नजर नहीं आते. सलैया पंचायत प्रखंड से काफी दूर है. इस कारण इसका विकास नहीं हो पाया. चारों ओर से पहाड़ से घिरा है. गांव में बिजली का तार जरूर है, लेकिन बिजली नहीं आती. विद्यालय है पर बहुत कम ही दिन शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं. चिकित्सा के नाम पर कुछ भी नहीं है. सड़क कही है, तो कही है ही नहीं.
BREAKING NEWS
सलैया गांव की सड़क बेहद खराब, बढ़ी परेशानी
फर्क करना मुश्किल गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढाफोटो-सलैया मुख्य सड़क खराब का फोटोप्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर सुदूरवर्ती गांव सलैया में मुख्य सड़क अत्यंत खराब रहने के कारण आये दिन छोटी-मोटी घटनाएं हो रही हैं. गांव के नवल भारती, भोला प्रसाद, रामजतन प्रसाद व नन्हकू मियां ने बताया कि सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement