गया: गया जंकशन पर रविवार को पूर्व-मध्य रेलवे, मुगलसराय मंडल के प्रबंधक अनूप कुमार के आने की सूचना पर रेल अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त दिखे. डीआरएम लालकुआं एक्सप्रेस (12354 ) ट्रेन से तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आये. स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया अफसर विनोद झा सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
डीआरएम ने स्टेशन की सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में कोताही बरतनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. रविवार को डीआरएम के आने के पहले स्टेशन परिसर के साथ ही प्लेटफॉर्म व ट्रैक की सफाई की गयी थी. डीआरएम के पूर्वा एक्सप्रेस (12381)ट्रेन में उनका विशेष सैलून को जोड़ा गया.
इसके बाद वह मुगलसराय के लिए प्रस्थान किये. इस दौरान प्रबंधक के स्वागत में कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) साबिर हैदर खां, चीफ मेडिकल ऑफिसर वीवी सिंह, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एनपी दूबे सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.