14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डो में बढ़ेंगे दो-दो सफाई मजदूर

* निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले* प्रत्येक वार्ड में होंगे आठ-आठ मजदूर* सोमवार को निगम के वरीय अधिकारी लेंगे शहर की सफाई का जायजा* लाइटों की मरम्मत के लिए रखे जायेंगे मैकेनिकगया : शनिवार को निगम बोर्ड की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गये. सफाई व रोशनी से […]

* निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले
* प्रत्येक वार्ड में होंगे आठ-आठ मजदूर
* सोमवार को निगम के वरीय अधिकारी लेंगे शहर की सफाई का जायजा
* लाइटों की मरम्मत के लिए रखे जायेंगे मैकेनिक
गया : शनिवार को निगम बोर्ड की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गये. सफाई व रोशनी से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. शहर की खराब सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जतायी. इसके बाद निर्णय हुआ कि सोमवार को निगम के वरीय पदाधिकारी सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे.

सफाई व्यवस्था के लिए सभी वार्डो में अतिरिक्त दो- दो स्थायी सफाई मजदूर देने का निर्णय हुआ. अब सभी वार्ड में कुल आठ- आठ मजदूर रहेंगे. बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, पदाधिकारी व पार्षद मौजूद थे.

* लोगों से बात के बाद ही निर्णय
सरकार द्वारा कूड़ा उठाव व पेयजल पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के प्रस्ताव को अब तक निगम ने स्वीकार नहीं किया है. बैठक के दौरान निगम बोर्ड ने तय किया कि शहर के हर वर्ग से विचार-विमर्श करने के बाद ही इस प्रस्ताव पर कोई निर्णय लिया जायेगा.

डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान पार्षदों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टैक्स का मामला जनता से जुड़ा है. जनता से विचार-विमर्श के बाद ही निगम नतीजे पर पहुंचेगा.

* 1784 गरीबों को पक्के मकान
शहर की मलीन बस्तियों में रहनेवाले 1784 गरीब परिवारों को पक्के मकान दिये जायेंगे. इसकी योजना बना ली गयी है. निगम बोर्ड ने इसे स्वीकृति भी दे दी. डिप्टी मेयर ने बताया कि 44 करोड़ की लागत से शहर की मलीन बस्तियों में 1784 पक्के मकान बनाये जायेंगे. इस योजना में लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. प्लान तैयार है, आगे की प्रक्रिया पर जल्द शुरू होगी. साथ ही 11 वार्डो में पाइपलाइन विस्तार के लिए 22 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी गयी.

* हर वार्ड को साढ़े आठ लाख
सभी वार्डो को जलापूर्ति, प्रकाश व पथ निर्माण के लिए साढ़े आठ-साढ़े आठ लाख रुपये देने की योजना बनी है. आठ जुलाई को प्रस्तावित बोर्ड की बैठक में इसका विस्तृत प्लान तैयार कर लिया जायेगा. इसके अलावा शहर में बनाये गये पार्किग जोनों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 11 लाख रुपये खर्च करने की योजना को भी मंजूरी दी गयी. हर वार्ड में खराब पड़ीं लाइटों की मरम्मत के
लिए मैकेनिक रखने का फैसला भी हुआ.

* ठेके पर रखने का प्रस्ताव
पार्षद धर्मेद्र कुमार ने बोर्ड से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को ठेके पर रखने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में वर्षो से बहाली नहीं हो सकी है. ऐसे में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से निगम के कामकाज पर असर पड़ेगा. ऐसे में इस वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को 11 महीने का एक्सटेंशन दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें