17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार छात्रों पर पांच शिक्षक

* हाल उच्च विद्यालय गुरुआ का* गणित, उर्दू व रसायन शास्त्र के शिक्षक नहीं छात्र परेशान* कमरों की भी है कमी एक ही कक्षा में चलते हैं पांच सेक्शन* अब तक नहीं आयी हैं पुस्तकें भी।। प्रमोद कुमार वर्मा ।। गुरुआ : उच्च विद्यालय, गुरुआ में शिक्षकों की घोर कमी है. इस कारण छात्र-छात्राओं को […]

* हाल उच्च विद्यालय गुरुआ का
* गणित, उर्दू व रसायन शास्त्र के शिक्षक नहीं छात्र परेशान
* कमरों की भी है कमी एक ही कक्षा में चलते हैं पांच सेक्शन
* अब तक नहीं आयी हैं पुस्तकें भी
।। प्रमोद कुमार वर्मा ।।
गुरुआ : उच्च विद्यालय, गुरुआ में शिक्षकों की घोर कमी है. इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. छात्रों ने बताया कि इस विद्यालय में पहले आठ शिक्षक थे. इनमें तीन का तबादला हो गया. अब मात्र पांच शिक्षक बचे हैं, जबकि छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग एक हजार है.

छात्राओं की संख्या 390 व छात्रों की 610 है. पठन-पाठन के लिए कुल छह कमरे हैं. शेष कमरे जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं, जहां क्लास नहीं होता. बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक कमरे में पांच सेक्शन चलते हैं. बच्चों के लिए पुस्तक भी नहीं आयी है. गणित, उर्दू व रसायन शास्त्र के शिक्षक नहीं हैं. इस कारण इन विषयों की पढ़ायी नहीं होती. बच्चों ने बताया कि दो-तीन साल से शैक्षणिक परिभ्रमण भी नहीं करवाया गया है.

इस संबंध में शिक्षक अरशद आलम ने बताया कि बात सही है. कई वर्ष से छात्रों का शैक्षणिक परिभ्रमण नहीं हो पाया है. इसकी वजह प्रधानाध्यापक ही बतायेंगे. फिर भी मौजूद संसाधनों में बच्चों को मैट्रिक का रिजल्ट बहुत अच्छा है. 78 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. इनमें 121 प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. प्रधानाध्यापक के उपेक्षापूर्ण रवैये से प्रयोगिक की पढ़ायी भी नहीं हो पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें