गया: शहर को सुंदर व साफ बनाने को लेकर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पहल की है. उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के साथ बैठक की. इसमें शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सभी वार्ड के हिसाब से सफाईकर्मी व डस्टबीन का बंटवारा करने पर चर्चा हुई.
पार्क, तालाब, घाट, वेदी के सौंदर्यीकरण, रख-रखाव के लिए माली व सुरक्षाकर्मी रखने को कहा गया. विधायक ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था भी खराब है, कुछ जगहों पर पार्किग की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन ंवाहन खड़ा करना सुनिश्चित नहीं हो सका. शहर के कई शौचालयों का अतिक्रमण कर लिया गया है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जाये. विधायक ने शहर के कई स्थानों पर पानी लीकेज की बात को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि पानी लीकेज होने की वजह हर रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है, साथ ही, पाइप के फटे होने से गंदा पानी भी उसमें प्रवेश कर रहा है. इस समस्या को निबटाने का प्रयास किया जाये.
लोगों को करना होगा सजग : विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों को भी जागृत किया जायेगा. इसके लिए जनप्रतिनिधियों, शहर के प्रमुख लोगों, विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके बाद लोगों को सजग करने का प्रयास शुरू किया जायेगा. विधायक ने बताया कि नगर आयुक्त ने तमाम मुद्दों को गंभीरता से लिया है.