गया: एनसीसी के गया ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत कार्यरत इकाई छह बिहार बटालियन ने बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर लगाया. इस शिविर में चार एनसीसी पदाधिकारियों सहित 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं.
कैंप कमांडेंट कर्नल प्रणव कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई से जहां मानसिक विकास होता है, वहीं कैंप में प्रशिक्षण लेने पर व्यावहारिक जीवन में जीने की कला की जानकारी से लोग परिपक्व होते हैं.
इस कैंप में ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग व कला कौशल आदि की जानकारी दी जायेगी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों का चयन किया जायेगा. उन्हें दिल्ली में होनेवाले थल सैनिक कैंप व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस शिविर में ब्लड डोनेशन के लाभ की जानकारी दी जायेगी.
इसके अलावा सेना के पदाधिकारियों द्वारा बिहार व झारखंड के सभी पांचो ग्रुप मुख्यालयों के कैडेटों को थल सेना में ऑफिसर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर सूबेदार मेजर शिवभजन सिंह, लेफ्टिनेंट जावेद अशरफ, सेकेंड ऑफिसर भुवन कुमार गुप्ता, जय किशन सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.