केरोसिन तेल डिपो व खाद्यान्न गोदाम का भी किया औचक निरीक्षणअनुपस्थित गोदाम प्रबंधक व तेल डिपो के संचालक से पूछा स्पष्टीकरणगुरारू . टिकारी एसडीओ किशोर कुमार ने शुक्रवार को गुरारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गुरुवार को वहां हुई तोड़-फोड़ की घटना की जांच-पड़ताल की. साथ ही, गुरारू बाजार में स्थित मेसर्स फूलचंद सोहन लाल के केरोसिन तेल डिपो की भी जांच की. इस दौरान उन्होंने स्टॉक तालिका में अंकित केरोसिन तेल की मात्रा से कुछ केरोसिन का स्टॉक कम पाया. साथ ही डिपो में केरोसिन तेल लेने आये दो डीलरों से पूछताछ करते हुए उनके ड्रमों में भरे केरोसिन तेल की जांच भी की. इसके बाद एसडीओ श्री कुमार चीनी मिल मंे स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम पहुंचे. उन्होंने खाद्यान्न गोदाम में रहे डोर स्टेप डिलिवरी के खाद्यान्न से लदे ट्रैक्टरों की भी जांच की व ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ की. साथ ही गोदाम में रहे खाद्यान्न के बोरों की गिनती भी करायी, ताकि उसका मिलान खाद्यान्न स्टॉक पंजी से किया जा सके. लेकिन, गोदाम जांच के दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र मिश्रा के अनुपस्थित रहने के कारण खाद्यान्न के स्टॉक पंजी की जांच नहीं की जा सकी. इस संबंध में एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि अनुपस्थित सहायक गोदाम प्रबंधक व केरोसिन तेल डिपो के संचालक मेसर्स फुल चंद सोहन लाल से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
एसडीओ ने की प्रखंड में हुए तोड़-फोड़ घटना की जांच
केरोसिन तेल डिपो व खाद्यान्न गोदाम का भी किया औचक निरीक्षणअनुपस्थित गोदाम प्रबंधक व तेल डिपो के संचालक से पूछा स्पष्टीकरणगुरारू . टिकारी एसडीओ किशोर कुमार ने शुक्रवार को गुरारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच गुरुवार को वहां हुई तोड़-फोड़ की घटना की जांच-पड़ताल की. साथ ही, गुरारू बाजार में स्थित मेसर्स फूलचंद सोहन लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement