गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला बाबू रोड निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशेश्वरनाथ के करीब ढाई दर्जन सगे-संबंधी विषाक्त भोजन करने से बीमार पड़ गये. इनमें 27 का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में डॉ ऋषिकेश व डॉ प्रांशु के नेतृत्व में किया जा रहा है. अस्पताल में भरती मरीजों में छह बच्चे व 14 महिलाएं शामिल हैं.
सभी की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. समझा जाता है कि मंगलवार की सुबह तक प्राय: सभी की अस्पताल से छुट्टी कर दी जायेगी.
मरीजों के अनुसार, शनिवार को विशेश्वरनाथ के भाई राज आनंद की शादी की सालगिरह पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया.
इस मौके पर आये सगे-संबंधियों ने जम कर भोजन का लुत्फ उठाया. पटना-रांची व दूर के अन्य शहरों से आये परिजन दूसरे दिन प्रस्थान भी कर गये. शुक्रवार की देर रात से प्रीतिभोज में शामिल लोग एक-एक कर उल्टी-दस्त के शिकार होने लगे. बच्चे, बुजुर्ग, महिलएं व युवा कमोबेश सभी की स्थिति एक जैसी हो गयी. देखते ही देखते शनिवार की सुबह तक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 27 लोग भरती हो गये. कुछ निजी अस्पताल में भी इलाज करा रहे हैं. बताया जाता है कि पटना व रांची जाने वाले परिजन भी बीमार पड़ गये हैं.
जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती मरीजों में रजनीश आनंद, उनकी पत्नी, मुकेश आनंद, उनकी पत्नी, तीन बेटियां, विशेश्वर नाथ की पत्नी, पप्पू, जितेंद्र कुमार, उनकी पत्नी व बेटा, राजेश आनंद, उनकी पत्नी, दो बेटे व एक बेटी आदि शामिल हैं. इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि विषाक्त भोजन करने से सभी बीमार पड़े हैं. सभी की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सामाचार लिखे जाने तक अस्पताल से किसी की छुट्टी नहीं की गयी थी.