13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप

डीलर पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप प्रतिनिधि, खिजरसरायनीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत के डीलर द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी व नीमचक बथानी एसडीओ से की है. टेटुआ गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है व केरोसिन का वितरण भी नहीं […]

डीलर पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप प्रतिनिधि, खिजरसरायनीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत के डीलर द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी व नीमचक बथानी एसडीओ से की है. टेटुआ गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है व केरोसिन का वितरण भी नहीं किया जाता है. पिछले पांच-छह महीने से अनाज का वितरण भी नहीं किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास कई बार शिकायत की, लेकिन वह चुपचाप रह जाते हैं. एक बार आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं नहीं हुई. 22 ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त इस आवेदन में संबंधित डीलर पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसके पूर्व भी संबंधित डीलर पर एसडीओ द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. शादीशुदा मोसाफिर ने विधवा से की शादीखिजरसराय. खुशहाल जिंदगी से जीने का आसरा जब टूट जाता है तो जिंदगी बोझिल हो जाती है. कुछ ऐसी ही घटना बथानी थाना क्षेत्र के धनसुरा गांव की गायत्री देवी के साथ हुई. शादी के दो साल बाद ही उसके पति नागेंद्र यादव की मौत कैंसर से हो गयी थी. वह मखदुमपुर का रहने वाला था. पति की मौत के बाद गायत्री देवी मायके में रहने लगी. वहीं उसकी जान पहचान मोसाफिर यादव से हुई. वह पटन बिगहा इस्लामपुर का रहने वाला है. वह शादीशुदा है. उसकी पत्नी का नाम कौशल्या देवी है. उसे एक चार साल की बच्ची भी है. लेकिन, उसने गायत्री से शपथपत्र के माध्यम से शादी की. मोसाफिर यादव ने बताया कि इस शादी के लिए उसकी पहली पत्नी कौशल्या देवी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें