बोधगया: प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्रों (सीआरसी)में आयोजित शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया. समापन के अवसर पर सीआरसी बसाढ़ी में ट्रेनर समन्वयक प्रदीप कुमार पांडेय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अगर मानवीय पक्ष को ध्यान में रख कर व अंतरात्मा की आवाज सुन कर पढ़ायें तो, बच्चों में गुणवत्ता का विकास स्वत: हो जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों में पढ़ाने व बच्चों को आगे बढ़ाने का जुनून बेहद जरूरी है. ‘पढ़ो गया’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को गणित व भाषा विषय में मौजूद गुणवत्ता में बढ़ोतरी करने के गुर बताये गये.
ट्रेनिंग में 10 स्कूलों से 26 शिक्षक शामिल हुए थे. शिक्षक सतीश कुमार आर्य, चित्र कुमारी, सुनील कुमार, अरुण कुमार, गिरिजा कुमार सिन्हा, भारती सिन्हा, अमिता कुमारी, आनंद कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य इस ट्रेनिंग में शामिल हुए. सहायक प्रशिक्षक के रूप में प्रथम संस्था के जगलाल कुमार ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने की जानकारी दी. समापन के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण शाह ने शिक्षकों को ‘पढ़ो गया’ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील शिक्षकों से की.
शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
वजीरगंज: वजीरगंज प्रखंड के 13 संकुलों में संकुल स्तरीय शिक्षकों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मीरगंज के समन्वयक महेश चौधरी की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्थान के प्रशिक्षक व समन्वयक ने बताया कि इसमें शिक्षकों को रिमेडियल एजुकेशन के तहत विद्यालय के कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों को गणित एवं भाषा विषय में पूर्ण दक्षता लाने का गुर सिखाया गया.
मौके पर शिक्षक रामोतार प्रसाद, रीना सिन्हा, मोना परवीन, सुनील कुमार लहरी, शंभु शर्मा, सुषमा कुमारी, रविशंकर, बेबी कुमारी, दिनेश, अजय कुमार हारित, किरण कुमारी, मंजु कुमारी आदि उपस्थित थे. इधर, संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, वजीरगंज में भी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक श्यामचंद्र मंडल, शंभु शरण वर्मा, विनोद रविदास, कुमारी सरिता सिन्हा, ममता कुमारी, ब्रrादेव कुमार पाल, किरण कुमारी, बेबी कुमारी, शीला कुमारी, ज्योत्सना शाही आदि उपस्थित थे.