बोधगया: महाबोधि मंदिर के समीप स्थित शिवा होटल के कमरा नंबर 104 में एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना पर बोधगया में गुरुवार को सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते पर बोधगया थाना पुलिस शिवा होटल पहुंची, लेकिन पुलिस को लाश नहीं मिली. पता चला कि बेटी-दामाद शव अपने साथ ले गये. छानबीन के बाद जानकारी मिली कि मोचारिम पंचायत के छोटकी बभनी गांव निवासी 62 वर्षीय राम स्वरूप प्रसाद गत 8 जून से उक्त होटल में कमरा लेकर रह रहे थे.
गुरुवार की सुबह कमरे से बदबू आने पर होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो राम स्वरूप प्रसाद मृत पाये गये. कर्मचारियों ने इसकी सूचना उनकी बेटी व दामाद को दी. सूचना पर आये बेटी-दामाद शव अपने साथ ले गये.
बाद में पुलिस ने शव को जब्त कर लिया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राम स्वरूप प्रसाद का बोधगया में एक गेस्ट हाउस भी है और वह दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे. उनके दो पुत्र अनिल कुमार व ईश्वरी प्रसाद भी इसकी सूचना पाकर होटल पहुंचे. इस घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी राकेश कुमार भी बोधगया पहुंचे व मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि उनकी संदिग्ध हालात में मौत हुई है. छानबीन की जा रही है.