फोटो-छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने निकले प्रमंडलीय आयुक्तकहा- घाटों पर बने शौचालयों व चापाकलों को चालू रखे जायेंकेंदुई घाट पर सफाई व रोशनी का इंतजाम और बेहतर किया जायेमुख्य संवाददाता, गयाछठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने निकले मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने केंदुई घाट, विष्णुपद स्थित देवघाट व सूर्यकुंड का निरीक्षण किया. उनके साथ नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे व सदर एसडीओ मो मकसूद आलम व अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केंदुई घाट पर सफाई व रोशनी का इंतजाम और बेहतर कराने का निर्देश दिया. आयुक्त ने निगम आयुक्त से कहा कि देवघाट पर बह रहे मनसरवां नाले के गंदे पानी को छठ व्रत के समाप्त होने तक कम-से-कम उधर ही रोकने का इंतजाम करें. इसका पानी फल्गु नदी में देवघाट की ओर न बह पाये. छठ व्रती व श्रद्धालु को गंदे पानी में स्नान करना पड़ेगा. इसका न सिर्फ मैसेज खराब जायेगा, बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंचेगी. निगम आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि छठ के दौरान मनसरवां नाले का पानी फल्गु में प्रवाहित नहीं होगी. आयुक्त ने कहा कि घाटों पर बने शौचालयों व चापाकलों को चालू रखे जायें. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघाट व सूर्यकुंड में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें. सूर्यकुंड में लगी लाइट को दुरुस्त रखें, ताकि देर तक अर्घ दिये जाने के दौरान अंधेरा न छाये. अंधेरा होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि घाटों पर माइक की व्यवस्था रहे, ताकि हर समय सुरक्षा व मदद की घोषणा होती रहे.
मनसरवां का गंदा पानी रोकें : आयुक्त
फोटो-छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने निकले प्रमंडलीय आयुक्तकहा- घाटों पर बने शौचालयों व चापाकलों को चालू रखे जायेंकेंदुई घाट पर सफाई व रोशनी का इंतजाम और बेहतर किया जायेमुख्य संवाददाता, गयाछठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने निकले मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने केंदुई घाट, विष्णुपद स्थित देवघाट व सूर्यकुंड का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement