गया: महादलित टोलासेवकों व शिक्षा स्वयंसेवियों की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. उन्हें अब प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अपने घर से लेकर स्कूल, टोला, गांव, पंचायत व प्रखंड स्तर तक सामूहिक रूप से अभियान को सफल बनाना है.
इसके अलावा साक्षरता केंद्र में नामांकित, पूर्व में नामांकित रहे या भविष्य में नामांकन लेने की संभावना वाली महिलाओं का प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना के तहत बैंकों में खाता खोलवाने की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्हें पहले से ही छह से 14 साल के महादलित बच्चों को पढ़ाने, स्कूल लाने-ले जाने व अक्षर आंचल योजना के तहत निरक्षर महिलाओं को पढ़ाने व महिला स्वयंसहायता समूह से उन्हें जोड़ने की जिम्मेवारी मिली हुई है.
जिला लोक शिक्षा केंद्र में 14, 15 व 16 अक्तूबर को आयोजित जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2324 महादलित टोलासेवकों व शिक्षा स्वयंसेवियों को उक्त जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के पहले दिन बजीरगंज, फतेहपुर, नगर प्रखंड, इमामगंज, डोभी व बाराचट्टी प्रखंड के 774 महादलित टोलासेवकों व शिक्षा स्वयंसेवियों को केआरपी कुमारी माधुरी, अर्चना कुमारी व विपिन कुमार ने प्रशिक्षण दिया. दूसरे दिन मोहनपुर, मानपुर, बोधगया, टिकारी, मोहड़ा, कोंच, बेलागंज व खिजरसराय के 771 टोलासेवकों को केआरपी नेसात आलम, प्रदीप कुमार पांडेय व पुष्कर ने प्रशिक्षण दिया. इसी प्रकार तीसरे दिन बथानी, अतरी, परैया, गुरारू, गुरुआ, शेरघाटी, डुमरिया, टनकुप्पा, बांकेबाजार व आमस प्रखंड के 779 टोलासेवकों को प्रशिक्षण केआरपी सुजाता कुमारी, कुमारी आभा सिन्हा व नासिर खां ने दिया.