बोधगया: बौद्ध समागम में आये विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के सम्मान में शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे से नौ बजे चले तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली की कोरियोग्राफर अनामिका सिंह के नेतृत्व में ‘मैं बुद्ध हूं’ नृत्य नाटिका का मंचन किया गया. इसमें के सृष्टि से लेकर संसारिक मोह-माया में उलझना और उससे बाहर निकल कर बुद्धत्व का प्राप्ति दिखाया होना दिखा गया.
इस दौरान रवींद्र नाथ टैगोर की रचित रचना एकला चलो रे व शास्त्री संगीत पर आधारित गीत ‘पिया बाबरे..पिया बिन भाये न कोई’ की बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बाल लामाओं द्वारा बुद्ध वंदना से की गयी. इससे पहले केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री का स्वागत एसके नेगी ने पुष्प गुच्छ देकर किया.
करीब एक घंटे तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने उठाया. विदेशी मेहमानों ने कलाकारों के प्रदर्शन पर जम कर तालियां बजायीं.