गया : दुर्गापूजा से पहले बकाया वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित गया कॉलेज, गया के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में हंगामा किया व प्राचार्य को उनके कक्ष में ही रोके रखा. आक्रोशित कर्मचारियों ने गया कॉलेज के सभी विभागों को भी बंद करा दिया. दोपहर दो बजे तक मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन के एक भी अधिकारी के नहीं आने पर कर्मचारी और भी आक्रोशित हो गये.
उग्र कर्मचारियों का कहना था कि दुर्गापूजा व बकरीद पर वेतन नहीं मिलने से उनके सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. तीन माह से वेतन नहीं मिला है. उम्मीद थी कि त्योहारों के पहले वेतन मिल जायेगा. बुधवार से दशहरे की छुट्टी हो रही है, लेकिन मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब तक वेतन नहीं दिया गया है. हालांकि, कर्मचारियों ने यह भी कहा कि हाइकोर्ट द्वारा प्राचार्य नियुक्ति को रद्द किये जाने के बाद संबंधित प्राचार्यों को सिर्फ रूटीन काम करने का निर्देश दिया गया है.
इस कारण कॉलेज के आंतरिक स्रोत से भी कर्मचारियों को वेतन का अग्रिम भुगतान नहीं हो सकता है. ऐसे में एमयू प्रशासन द्वारा शीघ्र वेतन भुगतान पर विचार किया जाना चाहिए. गया कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव कैलाश प्रसाद ने बताया कि अगर ऐसी स्थिति रही, तो सभी कर्मचारी आंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे. इसकी जिम्मेवारी गया कॉलेज, गया व एमयू प्रशासन को लेनी होगी. इधर, एमयू के अकाउंट शाखा के अनुसार, मंगलवार की दोपहर तक वेतन आदि मद में सरकार द्वारा राशि नहीं भेजी गयी थी, लेकिन उम्मीद है कि बुधवार को राशि उपलब्ध होने पर कॉलेजों को भेज दी जायेगी.