गया:रोशनगंज थाना क्षेत्र के इटवां गांव स्थित आश्रम के पुजारी 108 श्री कपिलचंद्र बाबा भारती के विरुद्ध गांव के ही दो युवतियों के भगाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद युवतियों की बरामदगी के लिए रोशनगंज थाने की पुलिस ने शेरघाटी, गया शहर व पटना जिले के धनरूआ इलाके में छापेमारी की. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है. बाबा के बारे में कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला
थानाध्यक्ष ने बताया कि बाबा भारती गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाला है. वह झाड़-फूंक भी करता था. एक साल से इटवां गांव स्थित आश्रम में रह रहा था. शुक्रवार की सुबह नौ बजे दोनों युवतियां अपने-अपने घरों से मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन करने के बहाने निकलीं, लेकिन शाम तक नहीं लौटी. परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. दोनों युवतियां अक्सर आश्रम में जाया करती थीं. परिजनों ने आश्रम में भी उनकी तलाश की, जहां बाबा भारती भी अपने सभी सामान के साथ गायब मिले. परिजनों ने बाबा भारती व दोनों युवतियों की काफी खोजबीन की. थक-हार कर शनिवार की सुबह नौ बजे परिजनों ने बाबा भारती के विरुद्ध दोनों युवतियों को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.