गया: अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल की रविवार को गोसाईंबाग में हुई आमसभा में समाज के लोगों के विकास पर जोर दिया गया. इसमें निर्णय लिया गया महामंडल के प्रतिनिधियों द्वारा समाज के लोगों की गणना की जायेगी, ताकि सटीक जानकारी मिल सके कि समाज के कितने लोग सरकारी नौकरी, प्राइवेट जॉब व व्यवसाय से जुड़े हैं.
महामंडल के महासचिव आलोक नंदन ने बताया कि समाज के लोगों की गणना की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब तबके को आगे बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि आमसभा में समाज के विकास, शिक्षा को बढ़ावा देने व सामूहिक विवाह को लेकर समाज से जुड़े लोगों ने विचार रखे.
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष माहुरी मंडल द्वारा भव्य रूप से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है. आमसभा में महासचिव आलोक नंदन ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. इस मौके पर महामंडल के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर कुटरियार, अनिल कुमार वैश्यकियार, कोषाध्यक्ष देवव्रत भदानी, संरक्षक डॉ उमानाथ भदानी व सह संरक्षक सरयू प्रसाद ने विचार व्यक्त किये.