गया: पिछले साल की तुलना में इस साल गया जिले में अपराध का ग्राफ 30 प्रतिशत बढ़ गया है. खासकर, रेप व डकैती के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इनके अलावा चोरी व सेंधमारी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. हालांकि, सामान्य अपहरण, बैंक डकैती व रॉबरी के मामले घटे हैं.
वर्ष 2013 के मई माह तक जिले में कुल 712 आपराधिक घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल मई माह तक कुल 927 अपराध हुए हैं. आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि निश्चित रूप से जिला प्रशासन व जिलेवासियों की चिंता बढ़ा देगी.
100 प्रतिशत बढ़े डकैती के मामले : जिले में डकैती के मामले में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. 2013 के पहले पांच महीनों में डकैती के 14 मामले दर्ज हुए थे, जो इस बार बढ़ कर 29 हो गया है. रोड डकैती के मामले भी 100 प्रतिशत तक बढ़े हैं . पिछले साल रोड डकैती के सात मामले दर्ज हुए थे जो इस बार 14 हो गये हैं. पुलिस द्वारा फिरौती के लिए अपहरण का भी एक मामला दर्ज किया गया है.
50 प्रतिशत बढ़ीं रेप की घटनाएं : पिछले साल के पहले पांच महीनों में (मई तक) रेप के 16 मामले दर्ज हुए थे. इस बार यह संख्या 25 हो गयी है. यानी रेप के मामलों में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. इससे स्पष्ट है कि जिले में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. वहीं, आंकड़े महिलाओं व उनके परिजनों की चिंता ही बढ़ायेंगे.