गया: 30 मई से लापता सहुद को खोजने के लिए कोतवाली थाने की पुलिस अब पटना व वैशाली में हाथ-पैर मार रही है. साथ ही गया से पटना तक सड़क मार्ग व रेल मार्ग से जाने के रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों की पुलिस से बात कर रही है. एसएसपी गणोश कुमार व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, 30 मई को सहुद कोतवाली थाने के मुरारपुर-लक्ष्मी नारायण रोड स्थित अपने घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पाया कि अंतिम बार सहुद का मोबाइल पटना के आलमगंज इलाके में था.
इसके बाद उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ हो गया. हालांकि, इस दिन सहुद के मोबाइल का टावर लोकेशन पटना के आलमगंज के अतिरिक्त वैशाली के हाजीपुर-सदर, गंगा ब्रिज व गुलजार बाग थाना इलाकों में भी पाया गया था. कोतवाली पुलिस ने इन इलाकों की पुलिस से 30 मई से अब तक मिले अज्ञात शवों के बारे में जानकारी मांगी है.
वैसे, इस बीच पता चला है कि इस दौरान इन इलाकों में कहीं कोई अज्ञात शव नहीं मिला है. साथ ही सहुद के लापता होने की जानकारी बिहार के सभी जिलों की पुलिस को वायरलेस से दे दी गयी है. हालांकि सहुद के पिता रशीद खां ने हाल में पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देकर बेटे की गुमशुदगी से संबंधित और कई बिंदुओं की जांच की मांग की है.