17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववालों ने जाम की सड़क

मानपुर: गया-टेऊसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को उसरी टोला बेलदारी के समीप मोटरसाइकिल सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में टेंपो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी 55 वर्षीय चंदर यादव व दो अन्य […]

मानपुर: गया-टेऊसा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को उसरी टोला बेलदारी के समीप मोटरसाइकिल सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में टेंपो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी 55 वर्षीय चंदर यादव व दो अन्य लोग शामिल हैं. इधर, देर रात मुसस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चंदर यादव की मौत इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मोटरसाइकिल चालक को अवैध शराब निर्माण गिरोह का सदस्य बताते हुए जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा. आक्रोशित लोग शराब माफिया के लोगों द्वारा अनियंत्रित मोटरसाइकिल चलाने पर रोक लगाने की मांग की.

बीडीओ श्याम मोहन सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, बुनियादगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा राजदेव बैठा व सुबोध कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. जाम के कारण गया-टेऊसा मार्ग पर करीब दो घंटे यातायात बाधित रहा. सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. मोटरसाइकिल सवार युवक को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाइक सवार की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसेरिया गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के पुत्र सुदामा प्रसाद के रूप में हुई है. बाइक को जब्त कर बुनियादगंज थाने को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें