गया: डेल्हा विकास समिति की बैठक रविवार को रामजगन गिरि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डेल्हा-करीमगंज के मध्य नवनिर्मित ओवरब्रिज पर बंद पड़ी वेपर लाइट को चालू करने की मांग की गयी.
साथ ही, कन्या मध्य विद्यालय डेल्हा की बिल्डिंग के लिए जिलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति की ओर से जनजागरण अभियान चलाने व 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय पुरानी डेल्हा थाने के पास मोड़ पर झंडोत्ताेलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठनात्मक कार्यो पर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड नंबर एक, दो, तीन व 27 में अलग-अलग कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में समिति के नेता विनोद कुमार विद्रोही, डॉ कुमार, विनोद सिन्हा, किरण प्रसाद, परमेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी प्रसाद, अशोक मिश्र, अशोक चौधरी, संतोष यादव, विक्रम कुमार व नंदकिशोर यादव उपस्थित थे.