गया : इसरो प्रमुख के सिवन ने मगध के तीन सपूतों को शनिवार को आइआइटी, दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की. सोनू गुप्ता ने बीटेक इलेक्ट्रिक से की है. वह गया के इमामगंज थाने के पकरीगुरिया गांव के गोपाल प्रसाद व सरिता देवी का पुत्र है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक सौरभ गुप्ता के पिता पटना के दानापुर निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता आलू की आढ़त में मुंशी हैं. फिजिक्स से एमटेक चैतन्य कुमार बोधगया थाने के मोचारिम गांव के स्व मिथिलेश प्रसाद का पुत्र है. तीनों को इसरो प्रमुख ने अपने हाथों से डिग्री दी.