बोधगया : बोधगया के होटल रिजेंसी में डांसरों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार व कथित दुष्कर्म के आरोपितों के घरों पर मंगलवार को बोधगया थाने की पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार को फरार आरोपितों के घरों पर चिपकाने से पहले पुलिस ने ढोल-ताशा बजा कर करीब 10 मिनट तक आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और उसके बाद उनके घरों के बाहर प्रवेश द्वार के पास इश्तेहार चिपकाया.
इश्तेहार चिपकाने के बाद अब पुलिस उनके घरों को कुर्क करने का आदेश कोर्ट से प्राप्त करने का प्रयास करेगी. गौरतलब है कि 22 सितंबर की रात को रिजेंसी होटल में झारखंड से डांसरों को प्रोग्राम देने के लिए बुलाया गया था. उन्हें स्टेज की जगह होटल के कमरे में डांस की प्रस्तुति देने को कहा गया था और किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप नर्तकियों ने लगाया.
हालांकि, मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चार में से दो डांसरों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. फिलहाल आरोपित फरार हैं और गिरफ्त में आने के बाद जांच की अन्य शेष प्रक्रिया भी पूरी की जानी है.