गया : औरंगाबाद जिले के ओबरा से परिजनों के साथ पिंडदान करने पहुंचे एक पिंडदानी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. मृतक की पहचान औरंगाबाद के ओबरा के रहनेवाले 75 वर्षीय दामोदर प्रसाद अग्रवाल के रूप में की गयी है. मृतक के भतीजे गोविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई दिनों से यहां चांद चौरा स्थित धर्मशाला में रहकर कर्मकांड पूरा किया.
शनिवार की सुबह पिंडदान का विधान समाप्त होने के बाद उनके चाचा को दिल का दौरा पड़ गया. रोड जाम होने के कारण समय से अस्पताल पहुंचने में देर हो गयी. मगध मेडिकल पहुंचने के बाद पता चला कि यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि मगध मेडिकल में हृदय रोग विभाग की यूनिट ही नहीं है. यूनिट व डॉक्टर नहीं होने के कारण कई बार मरीजों को लेकर यहां लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ता है.