10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़छाड़ का विरोध करने पर सचिव समेत तीन लोगों की हुई थी पिटाई

दाउदनगर : शरारती तत्वों द्वारा हलवाई समाज के सचिव पप्पू गुप्ता समेत इस समाज के तीन लोगों की पिटाई शरारती तत्वों की हरकत का विरोध करने पर हुई थी. आश्चर्य तो यह है कि शनिवार को सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित बाबा गणिनाथ महोत्सव सह विशाल मेला में स्थानीय प्रशासन द्वारा […]

दाउदनगर : शरारती तत्वों द्वारा हलवाई समाज के सचिव पप्पू गुप्ता समेत इस समाज के तीन लोगों की पिटाई शरारती तत्वों की हरकत का विरोध करने पर हुई थी. आश्चर्य तो यह है कि शनिवार को सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित बाबा गणिनाथ महोत्सव सह विशाल मेला में स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती तक नहीं की गयी थी, जबकि पूर्व के वर्षों में पुलिस बल की तैनाती की जाती रही है.

सात नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : मारपीट के इस मामले में पुराना शहर वार्ड संख्या चार निवासी नंद किशोर कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गई है, जिसमें अमृत बिगहा निवासी कलई पासवान, रवि पासवान, हरिनाथ पासवान, कुंदन कुमार ,तेतर कुमार ,लक्ष्मण कुमार, पिंटू कुमार को नामजद तथा अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है .
प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि बाबा गणिनाथ महोत्सव में भाग लेकर लौटते समय आरोपितों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसका कारण यह है कि नामजदों द्वारा आयोजन स्थल के पास छेड़छाड़ किया जा रहा था. जिसका विरोध किया गया था. आरोपितों द्वारा हलवाई समाज के सचिव पप्पू गुप्ता एवं उनके भाई राजेश कुमार के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
गौरतलब हो कि शनिवार की देर शाम इन तीनों के साथ मारपीट की घटना घटी थी. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है .समाचार लिखे जाने तक नामजदों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस बल की नहीं की गयी थी तैनाती
गौरतलब हो कि लगातार 23 वर्षों से सोन तटीय क्षेत्र बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में बाबा गणिनाथ महोत्सव का आयोजन अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज द्वारा किया जाता आ रहा है, जिसमें काफी संख्या में हलवाई समाज के लोग सपरिवार पहुंचते हैं.
एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होता है और विशाल मेला लगता है. आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष स्थानीय थाना द्वारा पुलिस बल की तैनाती की जाती रही है. इस वर्ष भी विशाल मेला की लिखित जानकारी स्थानीय प्रशासन को आयोजन समिति द्वारा दी गयी थी.
वरीय पदाधिकारियों को भी इस मेले की जानकारी थी.फिर भी स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस बल की तैनाती मेला परिसर एवं आयोजन स्थल में नहीं की गयी. इनका कहना है कि यदि पुलिस बल की तैनाती की जाती तो शरारती तत्वों को मौका नहीं मिलता और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्वक यह आयोजन संपन्न हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें