मानपुर : जमीन माफिया जंगल व पहाड़ के अलावा अब नदी की भी खरीद-बिक्री करने में जुटे हैं. रविवार को सीओ जितेंद्र पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से सीताकुंड पहाड़ी के अतिक्रमण मामले की जांच की, तो पाया कि कुछ लोगों ने पहाड़ी के साथ छेड़छाड़ कर उक्त भूमि पर मकान बनाने के लिए कब्जा शुरू कर दिया है.
Advertisement
सीताकुंड पहाड़ी अतिक्रमण मामले में पांच पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
मानपुर : जमीन माफिया जंगल व पहाड़ के अलावा अब नदी की भी खरीद-बिक्री करने में जुटे हैं. रविवार को सीओ जितेंद्र पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से सीताकुंड पहाड़ी के अतिक्रमण मामले की जांच की, तो पाया कि कुछ लोगों ने पहाड़ी के साथ छेड़छाड़ कर उक्त भूमि पर मकान […]
सीओ के आदेश पर जमीन अतिक्रमण करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान गया शहर के करसिल्ली मुहल्ला निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा के बेटे मनोज कुमार व पिंटू कुमार शर्मा के रूप में की गयी है.
इधर, सीओ ने बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पर्यावरण के साथ छेड़छाड़, सरकारी आदेश का उल्लंघन करने, धार्मिक स्थल पर अव्यवस्था उत्पन्न करने आदि के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें सलेमपुर गांव के रहनेवाले जमीन माफिया मुन्ना यादव, सुनील यादव व श्याम यादव के अलावा अतिक्रमण करने वाले मनोज कुमार व पिंटू कुमार शर्मा हैं. इसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement