बेलागंज : गया-पटना रेलखंड के बेला स्टेशन पर बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला व उसके बच्चे की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया-पटना पैसेंजर बेला स्टेशन से खुली थी.
उसी दौरान एक महिला गोद में बच्चा लिये ट्रेन पर चढ़ने लगी और पैर फिसलने से प्लेटफॉर्म के नीचे ट्रैक पर गिर गयी. चलती ट्रेन से गिरने से बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि महिला का बायां हाथ कट गया. घायल महिला को बेलागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.