बोधगया : गया एयरपोर्ट से कोलकाता व वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा छह अगस्त से शुरू हो जायेगी. सुबह 9:05 बजे कोलकाता से उड़ान भर कर विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद वापस कोलकाता और फिर गया एयरपोर्ट तक आयेगा.
Advertisement
छह अगस्त से शुरू होगी इंडिगो की कोलकाता-गया विमान सेवा
बोधगया : गया एयरपोर्ट से कोलकाता व वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा छह अगस्त से शुरू हो जायेगी. सुबह 9:05 बजे कोलकाता से उड़ान भर कर विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद वापस कोलकाता और फिर गया एयरपोर्ट तक आयेगा. इसके बाद यह वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जायेगा और वाराणसी से […]
इसके बाद यह वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जायेगा और वाराणसी से वापस गया होते हुए शाम 3:10 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा. पहले चरण में इंडिगो एयरलाइंस ने गया-कोलकाता व वाराणसी के लिए यह दैनिक शिड्यूल जारी किया है. इसके बाद 26 अक्तूबर से दिल्ली-गया रूट पर भी विमान सेवा बहाल करने का प्रस्ताव है.
हालांकि, इसका अप्रूवल फिलहाल गया एयरपोर्ट से विमानन कंपनी को प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली-गया के लिए भी इंडिगो की विमान सेवा बहाल कर दी जायेगी. गया एयरपोर्ट से पहली मर्तबा घरेलू उड़ान के लिए किसी निजी विमानन कंपनी ने पहल की है और
इससे लोगों में प्रसन्नता है. सूचना के अनुसार, इंडिगो के विमान को गया से पटना, बेंगलुरु व मुंबई के लिए अपनी सेवा देने की योजना तैयार की जा रही है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि छह अगस्त से गया-कोलकाता-वाराणसी के लिए इंडिगो अपनी सेवा शुरू करने जा रहा है व जल्द ही गया से दिल्ली के लिए भी सेवा को बहाल करने की तैयारी है. गया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
यात्रियों ने टिकट की बुकिंग कराना भी प्रारंभ कर दिया है. उल्लेखनीय है कि गया एयरपोर्ट के रास्ते गया, औरंगाबाद, नवादा व झारखंड के सीमावर्ती जिलों के लोगों को अपनी यात्रा में सहूलियत होगी. वैसे एयर इंडिया के दिल्ली-गया-वाराणसी व गया-कोलकाता विमानों के परिचालन से लोगों को काफी राहत मिलती रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement