परैया (गया) : परैया थाने के कोसडिहरा गांव के पास रविवार की देर रात बरातियों से भरी जीप पलटने से परैया के ही नयकी अहरी गांव के दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक दर्जन बराती घायल हैं. मृतकों में राजदेव यादव के पुत्र रवींद्र यादव व कृष्णा यादव के पुत्र पंडा यादव शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नयकी अहरी से एक अन्य कृष्णा यादव के बेटे पवन कुमार की बरात कोसमा जा रही थी.
इसी दौरान बरातियों से भरी जीप पलट गयी. जीप कोसडिहरा गांव के आगे देवी स्थान के पास स्थित पुलिया से नीचे चली गयी. घटना में एक दर्जन बरातियों को गंभीर चोटें आयी हैं. आधा दर्जन बरातियों के सिर फूट गये हैं, जबकि अन्य के हाथ-पैर में चोटें आयी हैं. दुर्घटना में शौच के लिए जा रही कोसडिहरा की दो महिलाएं भी जीप की चपेट में आने से घायल हो गयीं.