कोंच: गया जिले के कोंच प्रखंड क्षेत्र में इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे अपराधियों ने 45 वर्षीय चौकीदार विनय पासवान को गोलियों से भून दिया. इससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. वह औरंगाबाद जिले के माली थाने के साया-घुटिया गांव के रहने वाले थे. वह माली थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे.
सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के रफीगंज पोस्ट प्रभारी एन मांझी, कोंच थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष योगेंद्र रविदास, गुरारू और रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. रेल थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पॉकेट से पांच सौ रुपये, अनुग्रह नारायण रोड से इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन तक का रेलवे टिकट, थाने की ड्यूटी से संबंधित कमान की रसीद सहित अन्य कागजात बरामद किये हैं. पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत के अनुसार, चौकीदार की दो शादियां हुई थीं.
दूसरी पत्नी का एक रिश्तेदार रफीगंज इलाके में रहते हैं. वह शिक्षक हैं. मंगलवार की शाम चौकीदार उसी शिक्षक से मिलने के लिए अपने घर साया-घुटिया से निकले. जानकारी के अनुसार, चौकीदार करीब 11:30 बजे रात में मुगलसराय-गया पैसेंजर से स्टेशन पर उतरे और वहां से अपने गंतव्य के लिए जाने लगे. इस बीच, स्टेशन से करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ी की ओर घात लगाये अपराधियों ने चौकीदार पर हमला कर दिया.
एकाएक हमला होता देख चौकीदार वापस स्टेशन की ओर भागे, लेकिन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आने के पूर्व उन्हें तीन गोलियां लग चुकी थीं. प्लेटफॉर्म पर आते ही एक हमलावर ने चौथी गोली उनके सिर में मार दी. इससे उनकी खोपड़ी के एक हिस्से के चिथड़े उड़ गये. रेल थाने की पुलिस मंगलवार की सुबह करीब 8:45 बजे शव को वहां से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया.
भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इस मामले में चौकीदार के भाई राजेश पासवान ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि हत्या के कारणों की छानबीन की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी होते ही औरंगाबाद के माली थाने के थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने पीड़ित परिजनों से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली.