11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में लड़कों ने गाड़ा सफलता का झंडा

गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा-2013 का रिजल्ट जारी किया. इसमें पिछले साल की तुलना में गया के आठ प्रतिशत विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. 78.2 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों में 71.9 लड़कियां व 83.16 प्रतिशत लड़के शामिल हैं. सफल 57,387 विद्यार्थियों में 13241 प्रथम, 30249 द्वितीय व 13877 ने […]

गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा-2013 का रिजल्ट जारी किया. इसमें पिछले साल की तुलना में गया के आठ प्रतिशत विद्यार्थी अधिक सफल हुए हैं. 78.2 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों में 71.9 लड़कियां व 83.16 प्रतिशत लड़के शामिल हैं.

सफल 57,387 विद्यार्थियों में 13241 प्रथम, 30249 द्वितीय व 13877 ने तृतीय श्रेणी से पास हुए. मैट्रिक की परीक्षा में गया के 74,372 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

इनमें 41,881 छात्र व 32,491 छात्राएं शामिल थे. इनमें से 335 लड़कियां व 660 लड़के परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. कुल 73,377 शामिल हुए छात्रों में 41,221 लड़के व 32,156 लड़कियां थे. इनमें से 102 लड़के व 17 लड़कियां एक्सपेल्ड हो गयीं. 6837 लड़के व 8927 लड़कियां फेल हो गयीं. 96 लड़कियों का रिजल्ट लंबित है. 57, 387 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

इनमें 34,280 लड़के व 23,107 लड़कियां हैं. प्रथम लानेवाले छात्रों की संख्या 93,41, तो छात्राओं की संख्या 3900 है. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी में छात्र 18,341 व छात्राएं 11908 एवं तृतीय श्रेणी में 6586 छात्र व 7291 छात्रएं शामिल हैं. इसके अलावा पास होनेवाले अन्य 20 में 12 छात्र व आठ छात्राएं शामिल हैं. पिछले साल 70.63 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे, लेकिन इस वर्ष 78.2 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें