13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को होगी 15वीं पासिंग आउट परेड, गया ओटीए देश को देगा 84 सैन्य अफसर

आर्मी पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ होंगे मुख्य अतिथि बाेधिसत्व हॉल में हुई कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी अब तक देश काे साैंपे जा चुके हैं 1388 कमीशन अधिकारी गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए), गया देश काे 84 सैन्य अफसर साैंपेगा. इनमें 66 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) व 18 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) के शामिल […]

आर्मी पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ होंगे मुख्य अतिथि
बाेधिसत्व हॉल में हुई कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी
अब तक देश काे साैंपे जा चुके हैं 1388 कमीशन अधिकारी
गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए), गया देश काे 84 सैन्य अफसर साैंपेगा. इनमें 66 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) व 18 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) के शामिल हैं. ओटीए में 15वीं पासिंग आउट परेड व पिंपिंग सेरेमनी का आयोजन आठ जून यानी शनिवार को होगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) हाेगा, जिसमें कैडेट प्रशिक्षण के दाैरान सीखे गुर का प्रदर्शन करेंगे.
इस बार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि सह निरिक्षी अधिकारी आर्मी के पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनाेज मुकुंद नारावने (परम वीर सेना मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) हाेंगे, जाे मैड में भी माैजूद रहेंगे. बुधवार काे ये बातें आेटीए के बाेधिसत्व हॉल में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी के बाद पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए सैन्य प्रशिक्षण एकेडमी, गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (विशिष्ट सेवा मेडल व वार) ने बतायीं.
लक्ष्य बड़ा रखें : कमांडेंट
इस बार पास आउट हाे रहे अधिकारियाें में एक भी विदेशी नहीं हैं. कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में कैडेट्स काे संबाेधित करते हुए आेटीए कमांडेंट ने कहा कि ईमानदार आैर शिष्टाचार के साथ-साथ देश सेवा की भावना हमारा मूल सिद्धांत हैं. उद्देश्य व लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखाे आैर उसे हासिल करने की तमन्ना हाे, तभी एक सच्चा आर्मी मैन कहे जाआेगे. साथ ही कहा कि यहां भूटान, वियतनाम व श्रीलंका जैसे देश के कैडेट भी ट्रेनिंग लेने आते हैं. अब तक गया आेटीए से 1388 कमीशन अधिकारी बन कर निकले हैं. इनमें 554 एससीआे व 834 टीइएस के कैडेट हैं.
इन्हें मिला अवार्ड
रेजांगला कंपनी के शुभम कुमार (टीइएस) काे गाेल्ड मेडल, कालीधर कंपनी के अायुष बरगाेट (टीइएस) काे सिल्वर व रेजांगला कंपनी के सुशांत संजय पाटील (टीइएस) काे ब्रांच मेडल से नवाजा गया. गुरेज कंपनी काे मिला इंटर एकेडमी चैंपियनशिप का अवार्ड, रेजांगला कंपनी काे नार्दन कमांड ट्राफी फॉर बेस्ट कंपनी इन सर्विस सब्जेक्ट, गुरेज कंपनी काे कुमाऊं एंड नगा रेजिमेंट ट्रॉफी फॉर इंटर फॉर इकाेनॉमी चैंपियनशिप, बत्रा बटालियन काे आइटी ट्रॉफी फॉर बेस्ट बटालियन इन आइटी व कालीधर कंपनी काे कमांडेंट बैनर से नवाजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें