गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर मंगलवार को 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक युवक का सिर फट गया.
जीआरपी ने यात्रियों को समझा बुझा कर हंगामा शांत कराया. इसके बाद समय से 15 मिनट पहले पहुंची ट्रेन को आठ मिनट की देरी से 02:13 बजे रवाना किया गया.
रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में परीक्षार्थी का काफी भीड़ थी. इंजन से सटे जेनरल बोगी में सीट के लिए हरियाणा के पलवल जिले के टहरकी थाना के सिंकदरपुर गांव निवासी कल्लू चौहान व गया क्लब के पास के रहनेवाले संतोष कुमार में मारपीट हो गया. इस दौरान संतोष एक युवक का सिर फट गया. जीआरपी दोनों युवकों थाने लेकर गयी, जहां उनके बीच समझौता हो गया.