गया: सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को सदर एसडीओ मकसुद आलम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभुकों को लाभान्वित करने पर विचार-विमर्श किया गया. जनप्रतिनिधियों ने सदर एसडीओ को बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये गृहस्थी राशन कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है.
इससे जिले के हर क्षेत्र में नाराजगी है. इस मामले को सदर एसडीओ ने गंभीरता से लिया और कहा कि वैसे लाभुक, जिनका गृहस्थी राशन कार्ड नहीं बना है, वैसे लोगों का सर्वे कर राशन कार्ड बनाया जायेगा. इससे संबंधित विभाग से विचार-विमर्श किया जा रहा है.
सदर एसडीओ ने बताया कि गोदाम से डीलर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेवारी हर क्षेत्र में अलग-अलग एजेंसी को दी गयी है. अब एजेंसी गोदाम से सीधे डीलर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचायेंगे. इसके बाद भी गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में जिला पार्षद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, जिला पार्षद विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार, असलम परवेज, कृष्ण कुमार गुप्ता, अलाउद्दीन खोपे सहित बेलागंज, फतेहपुर व वजीरगंज के प्रखंड प्रमुख व जिला पार्षद के सदस्य उपस्थित थे.