11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बजे आने और डेढ़ बजे चले जाने की आदत को बदलें कर्मी

गया : अस्पताल और कॉलेज की बेहतरी के लिए प्रधान सचिव संजय कुमार ने डॉक्टरों से कहा कि 11 बजे आने और डेढ़ बजे जानेवाली आदत में सुधार लाएं, जिस दिन अस्पताल में तैनात कर्मचारी व डॉक्टर यह मान लेंगे कि उनका यह कर्तव्य है. उस दिन से ही व्यवस्था में सुधार हो जायेगी. उन्होंने […]

गया : अस्पताल और कॉलेज की बेहतरी के लिए प्रधान सचिव संजय कुमार ने डॉक्टरों से कहा कि 11 बजे आने और डेढ़ बजे जानेवाली आदत में सुधार लाएं, जिस दिन अस्पताल में तैनात कर्मचारी व डॉक्टर यह मान लेंगे कि उनका यह कर्तव्य है. उस दिन से ही व्यवस्था में सुधार हो जायेगी. उन्होंने कहा कि उनके ऑफिस से किसी तरह की रिपोर्ट मांगी जाती है, तो कई बार कह दिया जाता है कि इंटरनेट सही नहीं है.

इसकी वजह से कई दिन किसी मुद्दे पर निर्णय लेने में लग जाता है. सोचें अगर अपने घर में कोई जरूरी चीज जानना होता है तो क्या हमलोग साइबर कैफे नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिए हर वर्ग को एक साथ आकर सोचना होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए करीब 1500 करोड़ की योजना पर काम किया जा रहा है. इसमें 113 करोड़ से कई अत्याधुनिक बिल्डिंग बनायी गयी हैं. ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था की जा रही है. वह मगध मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे.

पुराने छात्र साथियों से मिल कर हुए खुश : प्रधान सचिव ने कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पुराने विद्यार्थी अपने साथियों से मिल कर खुश हुए व पुरानी यादों को ताजा किया. आपस में बातचीत करते हुए अपने पुराने कॉलेज के दिनों हुए कई वाकया को याद कर पुराने दिनों में खो गये. स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में स्वागत भाषण डॉ महेश चौधरी ने दी.
इस मौके पर ये रहे मौजूद : स्थापना दिवस समारोह में प्रधान सचिव संजय कुमार, प्राचार्य डॉ एचजी अग्रवाल, अधीक्षक विजय कृष्ण प्रसाद, डॉ विनय कुमार सिन्हा, फाउंडर मेंबर गौरी शंकर सिंह, नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद, पूर्व अधीक्षक डॉ सुधीर सिन्हा,डॉ उमेश चौधरी व डॉ महेश चौधरी आदि मौजूद थे.
सीटी स्कैन यूनिट का किया उद्घाटन
गया : मगध मेडिकल कॉलेज में तैयार किया गया सिटी स्कैन यूनिट का उद्घाटन प्रधान सचिव संजय कुमार ने किया. इस दौरान पत्रकारों को बताया कि सिटी स्कैन यूनिट पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर शुरू कर दिया गया है. गया धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर है. इसलिए यहां देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं.
यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कैसे बेहतर हो इसके लिए सरकार के स्तर पर हर दिन विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एमआरआइ मशीन भी जल्द लगाने की योजना है. अस्पताल के आधारभूत संरचना में बदलाव किया जायेगा. एक प्रश्न के जवाब में कहा कि एमसीआइ द्वारा की गयी पिछले दिनों जांच के दौरान दिखायी गयी कमियों को दूर किया जा रहा है. अधिकतर कमियों को दूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नयी बिल्डिंग में आपातकालीन सुविधा शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें