बाराचट्टी : अफीम की खेती के लिए चर्चित बाराचट्टी के सोमिया व फुंगुनिया गांव में गुरुवार को सवा 12 करोड़ रुपये की अफीम की फसल नष्ट की गयी. जयगीर पंचायत के सोमिया व भलुआ पंचायत के फुंगुनिया गांव में 23 एकड़ जमीन पर उजले और गुलाबी फूलों वाले अफीम की फसल लगायी गयी थी, जिसे लाठी डंडे के अलावा ट्रैक्टर, घास काटने वाली मशीन के साथ नष्ट किया गया.
इस अभियान में बीबीपेसरा स्थित 29वी वाहिनी एसएसबी इ कंपनी के अलावा बाराचट्टी पुलिस, पटना से आयी नारकोटिक्स विभाग की टीम, वन विभाग, अाबकारी विभाग से जुड़े 90 अधिकारी व जवान शामिल थे. तीन दिन पहले भी बाराचट्टी पुलिस ने कदल व बरशुदी गांव में आठ करोड़ रुपये की अफीम की फसल को नष्ट किया था.
इसके अलावा केवलिया डांग, संख्वा, पिपराही, बड़की चापी, छोटकी चापी, कुंभी व पोखरिया आदि इलाकों में अब भी वन विभाग की जमीन पर अफीम की फसल लगी हुई है. लोगों का कहना है कि पुलिस बल अफीम की फसल को जिस समय लगाया जाता है उस समय नष्ट क्यों नहीं करती है. अफीम की फसल लगानेवाले धंधेबाजों की पहचान में पुलिस जुटी है. इस अभियान में एसएसबी के आदित्य कुमार, दरोगा धर्मेंद्र कुमार व देशमणि कुमार आदि शामिल थे.