14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : सप्ताह में एक बार होगा स्कूलों का निरीक्षण : बीइओ

गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को स्कूलों के प्रधानाध्यापक,शिक्षिका, शिक्षक व अन्य स्कूल प्रभारियों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वेश कुमार ने बैठक की. बैठक में सभी स्कूलों के कागजात की देखरेख की गयी. बीइओ श्री कुमार ने कहा कि सप्ताह में एक बार स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण […]

गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को स्कूलों के प्रधानाध्यापक,शिक्षिका, शिक्षक व अन्य स्कूल प्रभारियों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वेश कुमार ने बैठक की. बैठक में सभी स्कूलों के कागजात की देखरेख की गयी. बीइओ श्री कुमार ने कहा कि सप्ताह में एक बार स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा.

निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की सूची, शिक्षक, शिक्षिका की उपस्थिति पंजी सहित कागजात की जांच की जायेगी. जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक होगी. इस दौरान समस्याओं पर चर्चा की जायेगी.

जिन पंचायतों में स्कूलों की होगी जांच
बीइओ सर्वेश कुमार ने बताया कि नैली, खिरियावां, केशरू-धर्मपुर, कंडी, कुजाप, कुजापी, धनसीर, घुठिया, चुरी, रसलपुर, चाकंद, बारा, मदनबिगहा, अमराहा, कोरमा, ओरमा के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों की जांच की जायेगी. जांच के दौरान समस्याओं की एक सूची तैयार की जायेगी. यह सूची जिला मुख्यालय के अधिकारियों के पास भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन प्रखंड मुख्यालय में बैठक की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें