गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से 1.50 (डेढ़ लाख) रुपये के जेवरात सहित अन्य सामन के साथ एक युवक को आरपीएफ की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ओड़िशा के राउरकेला का रहनेवाले मोहम्मद ग्यासुद्दीन बताया जाता है.
Advertisement
गया : 1.50 लाख के चोरी के गहने के साथ जंक्शन से युवक गिरफ्तार
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म से 1.50 (डेढ़ लाख) रुपये के जेवरात सहित अन्य सामन के साथ एक युवक को आरपीएफ की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ओड़िशा के राउरकेला का रहनेवाले मोहम्मद ग्यासुद्दीन बताया जाता है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के […]
आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक पर शक हुआ. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. हालांकि उसके साथ रहा दूसरा युवक पुलिस को देख कर भाग गया. पुलिस ने युवक से पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली.
उसके बैग से सोने की चेन, अंगूठी, कान की दो बाली, एक मंगलसूत्र, सोने का ब्रेसलेट, दो चूड़ियां, एक मोबाइल फोन व ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद किये गये. युवक ने पुलिस के समक्ष बताया कि यह सामान ट्रेनों से चोरी का है.
दो ट्रेनों से की थी चोरी : युवक ने पुलिस को बताया कि वह व उसके साथी ने मिल कर दून व ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चोरी की है. उन्होंने बताया कि दून एक्सप्रेस की एसी बोगी की ए-वन बोगी से एक महिला का सामान चोरी किया था. वहीं ओड़िशा-संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की ए-वन बोगी से सामान चोरी की. दूसरा युवक भी ओड़िशा का ही रहनेवाला है.
लौटाया जायेगा सामान : आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि बरामद सामान पीड़ित रेलयात्रियों को सौंपा जायेगा. उन्होंने पीड़ित रेलयात्रियों को फोन से सूचना दे दी है. जल्द ही सामान लौटाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि दून एक्सप्रेस से सफर करनेवाली पीड़िता उत्तर प्रदेश के देवारिया की मधु सिंह है. वहीं दूसरी पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहनेवाली पूनम सिंह हैं. दोनों को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement