गया: शहीद रोड में नाली की सफाई के लिए मैनहोल का निर्माण कराया जा रहा है. 98 लाख की लागत से हो रहे निर्माण के बाद बॉटम नाले की सफाई आसान हो जायेगी. नगर निगम के अभियंता दिनकर प्रसाद ने बताया कि करीब एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर लिया जायेगा.
इसके बन जाने से बॉटम नाले से सिल्ट निकालने में आसानी होगी . हालांकि, निर्माण कार्य के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद है. शहीद रोड एक व्यावसायिक इलाका है. ऐसे में दुकानदार निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.