बोधगया: निर्मल गांव के लिए निर्मल घरों का होना जरूरी है. इसके लिए हमें स्वच्छता पर ध्यान देना होगा. घर बनाते समय शौचालय बनाने पर जोर देते हुए बोधगया के 1150 बीपीएल परिवारों के बीच इंदिरा आवास के रुपये बांटे गये. उन्हें आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त के 50-50 हजार रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं.
लाभुकों को विभिन्न बैंकों के पासबुक सौंपते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि घर बनाने के लिए बैंकों से उतने ही रुपये निकाले जितने की जरूरत हो. घरों के आसपास स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि बिचौलियों के चक्कर में पड़ने से बचें व छत की ढलाई किये बिना फूस आदि के छप्पर न चढ़ायें. इससे छत की ढलाई नहीं हो पायेगी व इसके लिए दिये गये रुपये दूसरे काम में खर्च हो जायेंगे. इससे पहले मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा हॉल में आयोजित शिविर का दीप जला कर उद्घाटन किया गया.
शिविर में बोधगया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लाभुक जुटे थे. पासबुक वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख संफुल देवी, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव, पूर्व जिला पार्षद डॉ राजेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य छोटू चंद्रवंशी, डीडीसी विजय कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चौधरी, वरीय उपसमाहर्ता फिरोज अख्तर, बोधगया के बीडीओ अजय कुमार, जेएसएस चंदन कुमार सिन्हा, निर्मल भारत अभियान के प्रखंड समन्वयक उपेंद्र कुमार सहित कई पंचायतों के मुखिया व वार्ड सदस्य मौजूद थे. टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, राज इंटर स्कूल के सभागार में इंदिरा आवास का शिविर लगा कर 790 लाभुकों के बीच 50 हजार रुपये की दर से तीन करोड़ 95 लाख रुपये का वितरण पासबुक के माध्यम से किया गया. शिविर में नेपा पंचायत के 38, बेल्हडिया 21, जलालपुर 25, शिवनगर 32, मऊ 40, सिमुआरा 38, छटवां 30, महमन्ना 35, खनेटू 27, दिधौरा 30, लाव 35, पुरा 13, भोरी 31 व रुपसपुर 29 लाभुकों के बीच पासबुक बांटा गया. इस मौके पर एसडीओ किशोर कुमार ने कहा कि इस राशि का दुरुपयोग नहीं करें. इस मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, उप प्रमुख जितेंद्र कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, बीएओ संजय कुमार, मनरेगा पदाधिकारी आलोक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.