गया: मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद दावेदारों के भी नाम सामने आने लगे हैं. दावेदार हर हाल में कुरसी पाने की जोड़-तोड़ में लगे हैं. पार्षदों के अलावा उनके करीबियों से भी मुलाकातों का दौर जारी है.
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, मेयर पद के लिए कई दावेदार सामने आ सकते हैं. इनमें से एक पूर्व मेयर शगुफ्ता परवीन का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है. उनके अलावा अंजु शर्मा, रजनी देवी , सरस्वती देवी और अनीता अनु के भी नाम दावेदारों की सूची में शामिल हो सकते हैं .
इधर, डिप्टी मेयर की कुरसी के लिए वार्ड 36 के पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इनके अलावा वार्ड 18 के पार्षद ब्रजभूषण प्रसाद भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
वर्तमान नेतृत्व भी अपनी कुरसी बचाने में लगा
एक ओर जहां दावेदार कुरसी पाने की जुगत लगा रहे हैं. वहीं, वर्तमान में इन दोनों पदों पर बैठे लोग अपनी कुरसी बचाने में लगे है. सूत्रों की मानें तो विभा देवी के लिए मेयर की कुरसी बचाने में उनके समर्थक लगातार जोड़-तोड़ में लगे हैं. मोहन श्रीवास्तव के बैठक में शामिल होने की बात हो रही है. उनके लिए कुरसी बचाने का भी दावा हो रहा है.