11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध तरीके से टिकट काटनेवालों की अब खैर नहीं, रेल टिकट दलालों पर नजर रखेगी सीआइबी की टीम

गया : रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों पर नजर रखने के लिए सीआइबी (अपराध अनुसंधान शाखा) व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक टीम बनायी है. टीम में शामिल अधिकारी व जवान गया रेलवे स्टेशन के टिकट घर, जंक्शन परिसर, डेल्हा बुकिंग काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर, बोधगया रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर सहित अन्य […]

गया : रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों पर नजर रखने के लिए सीआइबी (अपराध अनुसंधान शाखा) व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक टीम बनायी है. टीम में शामिल अधिकारी व जवान गया रेलवे स्टेशन के टिकट घर, जंक्शन परिसर, डेल्हा बुकिंग काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर, बोधगया रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर सहित अन्य काउंटरों पर सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे.
बता दें कि साइबर कैफे की आड़ में रेलवे ई-टिकट का अवैध धंधा चल रहा है. संचालक फर्जी आइडी पर टिकट काट रहे हैं. हाल के महीनों में पकड़े गये साइबर संचालकों के पास ऐसे कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं. फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापक मात्रा में ई-टिकट काटते हैं. अब ऐसे संचालकों पर नजर रखी जायेगी.
दरअसल, एक आइडी पर महज 10 ई-टिकट महीने में काटी जा सकती है. लेकिन, संचालक हर दिन लगभग दो दर्जन से अधिक ई-टिकट की बुकिंग करते हैं, जो रेलवे अधिनियम के खिलाफ है. वहीं, गली-मुहल्लों में फर्जी आइडी पर टिकटें काटी जा रही हैं और ऐसा करनेवालों पर सख्ती के लिए उनकी सूची बनायी जा रही है.
दिल्ली से लेकर कई शहरों के लिए टिकट : यहां से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, यूपी, बेंगलुरु, जयपुर व जम्मू जैसे शहरों की टिकट बुकिंग हो रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि ऐसी अवैध संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
टिकट के लिए वसूली जा रही मुंहमांगी कीमत : ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट की मुंहमांगी कीमत जरूरतमंद यात्री देने को मजबूर हैं.
इसका पूरा फायदा रेल टिकट की कालाबाजारी में लगे सिंडिकेट के सदस्य उठा रहे हैं. स्लीपर का कंफर्म टिकट दोगुने दाम से ज्यादा पर मिल रहे हैं. वहीं, एसी क्लास की टिकटों पर चार से पांच सौ रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. जिन्हें जरूरी सफर करना है वह सीधे एजेंट से ही संपर्क कर टिकटें ले रहे हैं. एजेंट जिसके नाम से टिकट काटी गयी, उसके नाम से पहचान पत्र भी बना कर दे रहे हैं. पहचान पत्र का शुल्क अलग से देना पड़ता है.
क्या कहते हैं सीआइबी इंस्पेक्टर : इस संबंध में सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि टिकट दलालों के खिलाफ एक रणनीति बनायी गयी है. जहां-तहां सिविल ड्रेस में अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के टिकट घर, जंक्शन परिसर, डेल्हा बुकिंग काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर, बोधगया रिजर्वेशन काउंटर व शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर सहित अन्य काउंटरों पर विशेष नजर रखी जायेगी. हालांकि विगत दो सालों में 10 से अधिक टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन अब इन पर और सख्ती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें