गया : ठेकेदार अगर समय पर काम पूरा नहीं करते हैं, तो उनका पैसा काट लिया जाये. किसी भी हालत में देरी व गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. अधिकारी हर वक्त काम का निगरानी करते रहें. उक्त बातें नगर आवास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए गुरुवार की शाम अधिकारियों से कही. प्रधान सचिव ने विष्णुपद मंदिर के बाहर बन रहे स्टेज का काम जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार को कहा. हृदय योजना से चल रहे जीर्णोद्धार के काम का निरीक्षण करते हुए विष्णुपद मंदिर, ब्रह्मसत, रुक्मिणी व अक्षयवट में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
प्रधान सचिव ने साफ कहा कि अक्तूबर 2018 तक ठेकेदार अगर काम पूरा नहीं करता है, तो पैसे का भुगतान रोक दिया जाये. ठेकेदार हर हाल में लेबर बढ़ा कर काम कराएं. समय-समय पर नगर आयुक्त इनके कामों का निरीक्षण करते रहें. कुछ जगहों पर कामों की गुणवत्ता में सुधार लाने की बात भी प्रधान सचिव ने कही. मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.