Advertisement
एक ही जगह आधे घंटे के अंतराल में दो लोगों से छीने पौने चार लाख
गया : शहर के अति व्यस्त गांधी मैदान रोड में प्रमोद लड्डू भंडार के पास सोमवार की अपराह्न आधे घंटे के अंतराल में अपराधियों ने दो लोगों को शिकार बना कर उनसे तीन लाख 75 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. पहली घटना दोपहर बाद 3:35 बजे की है. इसमें बेलागंज की प्रमुख इंदू […]
गया : शहर के अति व्यस्त गांधी मैदान रोड में प्रमोद लड्डू भंडार के पास सोमवार की अपराह्न आधे घंटे के अंतराल में अपराधियों ने दो लोगों को शिकार बना कर उनसे तीन लाख 75 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. पहली घटना दोपहर बाद 3:35 बजे की है. इसमें बेलागंज की प्रमुख इंदू देवी के पति उदय कुमार से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये झपट लिये.
अपराधियों ने आधे घंटे के बाद ही ठीक उसी जगह पर पीएचईडी, गया के कर्मचारी कपिलेश्वर शर्मा से शाम 4:05 बजे एक लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. इन घटनाओं के बाद शहर के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया व बाइक सवारों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी. लेकिन, शाम सात बजे तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस घटना में कोढ़ा गिरोह के अपराधियों के हाथ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने को लेकर कार्रवाई जारी है. घटनास्थल के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों की बाइक व नंबर के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है.
चोरी गया ऑटो बोधगया से बरामद
बोधगया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुए ऑटो को बोधगया थाने की पुलिस ने बोधगया के पच्छट्टी क्षेत्र से बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद ऑटो को मगध मेडिकल थाने के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, ऑटो चलाने वाला व्यक्ति फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है.
जिस्ट्री ऑफिस के बाहर से बाइक की चोरी
गया. शहर के सिविल कोर्ट के पास ही स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर से सोमवार की दोपहर एक बाइक की चोरी कर ली गयी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुसैला निवासी प्रदीप कुमार ने इसकी शिकायत करते हुए सिविल लाइंस थाने में कहा है कि वह जमीन का एग्रीमेंट के सिलसिले में रजिस्ट्री ऑफिस आये थे. थोड़ी देर में बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं थी.
पल्सर व अपाचे बाइक से दिया घटना को अंजाम
छिनतई के शिकार हुए बेलागंज प्रमुख के पति पूर्व मुखिया उदय कुमार ने बताया कि एसबीआई से 10 लाख रुपये लेकर वह स्काॅर्पियो गाड़ी से चले थे. उन्हें प्रमोद लड्डू भंडार के पास स्थित एक्सिस बैंक में छह लाख रुपये जमा कराने थे. इस कारण उन्होंने एक झोले में छह लाख रुपये लेकर अपनी गाड़ी से उतरे और सड़क पार कर बैंक की ओर बढ़ने लगे. लेकिन, इसी बीच सड़क पर ही एक बाइक पर सवार दो लोग आये व उनसे रुपये का झोला झपट लिया.
हालांकि, इस दौरान खींचतान में वे गिर गये व झोला फट गया. साढ़े तीन लाख रुपये सड़क पर ही बिखर गये, पर झोले में रहे शेष ढ़ाई लाख रुपये के साथ अपराधी फरार हो गये. इसकी सूचना सिविल लाइंस थाने को दी गयी है. वहीं, दूसरी घटना के पीड़ित पीएचईडी के कर्मचारी टिकारी के रसलपुर गांव के रहनेवाले कपिलेश्वर शर्मा ने बताया कि एसबीआई की मुख्य शाखा से सवा लाख रुपये लेकर बेटे विनीत के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे.
इसी बीच प्रमोद लड्डू भंडार के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोग बड़ी तेजी के साथ उनसे रुपये वाला थैला झपट लिया और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में की गयी है. एक ही जगह पर आधे घंटे के अंतराल में दो लोगों के साथ हुई लाखों रुपये की छिनतई के बारे में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पहली घटना 3:35 बजे की है.
इसमें एक पल्सर व एक अपाची बाइक से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, दूसरी घटना 4:05 बजे की है. इसमें एक पल्सर पर सवार अपराधियों ने रुपये छीने हैं. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर अपराधियों की बाइक की पहचान की जा रही है. उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement