गया: बागेश्वरी स्थित बाबा चौहरमल धर्मशाला में अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् की बैठक सुशील कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई.
इसमें प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप पासवान, रामदेव सिंह दुसाध, उपेंद्र पासवान, रामनंदन पासवान, दिलीप कुमार पासवान, जहानाबाद के जिलाध्यक्ष जयराम पासवान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इनकी उपस्थिति में जिले के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.
इसमें रामकेश्वर पासवान को अध्यक्ष, सुशील कुमार पासवान, आकाश उर्फ भंटा पासवान व राजन पासवान को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार विद्रोही व रणजीत पासवान को महासचिव, सूरज देव पासवान व अजरुन पासवान को उप महासचिव, नागेश्वर पासवान, राम खेलावन पासवान व रामकृत पासवान को सचिव, सुरेंद्र कुमार राय को संगठन सचिव, प्रमोद पासवान को प्रचार मंत्री, सुरेंद्र पासवान को सांस्कृतिक मंत्री व केडी पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया.