11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गजराजों ने धावा बोला टीटीपीएस गेस्टहाउस पर

महुआटांड़ : जंगल में अपनी बसावट के उजड़ने से तबाह होकर ठौर की तलाश में भटके हाथियों का झुंड लगातार आबादी को निशाना बनाये हुए है. सोमवार की मध्य रात्रि गजराजों ने लुगु पहाड़ की गोद में बने श्यामली गेस्ट हाउस व इसके पीछे स्थित संतालियों के धर्मस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में उत्पात किया. करीब […]

महुआटांड़ : जंगल में अपनी बसावट के उजड़ने से तबाह होकर ठौर की तलाश में भटके हाथियों का झुंड लगातार आबादी को निशाना बनाये हुए है. सोमवार की मध्य रात्रि गजराजों ने लुगु पहाड़ की गोद में बने श्यामली गेस्ट हाउस व इसके पीछे स्थित संतालियों के धर्मस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में उत्पात किया.
करीब 12 हाथियों के झुंड ने गेस्ट हाउस की चहारदीवारी को दो जगहों पर करीब बीस-बीस फुट तक गिरा दिया. गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ के बाद हाथियों का झुंड घांटाबाड़ी मंदिर पहुंचा और पास के तुलसी पिंडा को तोड़ दिया.वापस पहाड़ी की ओर कूच करते समय धोरोमगाढ़ परिसर में बने सामुदायिक भवन की खिड़कियां ग्रिल सहित तोड़ डाली. दरवाजों को भी बैंड कर दिया.
कर्मी-अधिकारी रात भर डरे रहे : चहारदीवारी तोड़ने के बाद हाथियों का झुंड अंदर चहलकदमी की और कटहल आदि खाकर बाहर निकल गया. हाथियों के हमले और गर्जना से गेस्ट हाउस के अफसर और कर्मी भयभीत हो गये. सूचना मिलने पर मंगलवार की प्रातः ललपनिया ओपी प्रभारी धुमा किस्कू, वन विभाग के कर्मी व धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष सह मुखिया बबुली सोरेन, सचिव लोबिन हेंब्रम, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, मंझला मांझी आदि ने नुकसान का जायजा लिया.
वन प्रक्षेत्र तेनुघाट के रेंजर को सूचना दी गयी. टीटीपीएस के अधिकारियों ने भी गेस्ट हाउस में नुकसान का आकलन किया. धोरोमगाढ़ समिति के लोगों ने कहा कि गेस्ट हाउस में लगी मास्ट लाइट नहीं जल रही थी. इसी कारण पहली बार हाथियों ने यहां दस्तक दी है.
सैंक्चुअरी बनाने पर हो रहा विचार : विदित हो कि लुगु पहाड़ी जंगल में पिछले कई वर्षों से हाथियों का एक झुंड निवास कर रहा है. रह-रह कर झुंड का हमला तलहटी के गांवों को झेलना पड़ता है. टीटीपीएस के आवासीय परिसर इ-टाइप से महज सवा किमी दूर स्थित तिलैया गांव इससे सर्वाधिक प्रभावित है.
बताया जाता है कि वन विभाग यह मान चुका है कि उक्त हाथी झुंड को अब लुगु से नहीं खदेड़ा जा सकता है. लुगु को एलिफेंट सैक्चुअरी बनाने को लेकर एक प्रस्ताव भी विभाग की ओर से भेजा गया है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई होती दिख नहीं रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें