गया: नगर प्रखंड क्षेत्र के यमुने स्थित मिडिल स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने की मांग ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की है. इस बाबत ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गया-टिकारी मुख्य मार्ग पर यमुने गांव स्थित है. आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों का यह केंद्र बिंदु है. गांव आने के लिए 24 घंटे यातायात की सुविधा है. बावजूद मिडिल स्कूल को हाइस्कूल में अपग्रेड नहीं किया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए 2011 से ही लगातार प्रयास किया जाता रहा है. हाइकोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल के नाम से पांच बीघा जमीन भी उपलब्ध है. इस प्रकार हाइस्कूल के लिए सभी अर्हता पूरा करने के बाद भी मिडिल स्कूल को अपग्रेड नहीं किया जा रहा है. इससे ग्रामीण बच्चों को पठन-पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. यही कारण है कि अधिसंख्य ग्रामीण लड़कियां आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं.