गया : सोमवार की देर रात शहर के कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में चोरी करने के आरोप में दो को लोगों ने जम कर पीट-पीट कर एक की हत्या कर दी थी. यह मामला पूरी तौर से मॉब लिंचिंग का साबित हो गया था. इस मामले में चंदौती थाने की पुलिस ने मंगलवार को ही दो लोगों को गिरफ्तार किया इसमें फैज कॉलोनी के रहनेवाले अख्तर अंसारी के दो बेटे अलताफ अंसारी व नियाजुद्दीन अंसारी शामिल हैं.
अलीगंज के रहनेवाले मृतक मोहम्मद शहजाद उर्फ पेंटर के पिता मोहम्मद इश्तेयाक अंसारी ने फैज कॉलोनी के 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. चंदौती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार का कहना है कि इस मामले में दो को शुरू में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य 13 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि कटारी हिल स्थित फैज कॉलोनी में चोरी करने के लिए घर में घुसे दो को पकड़ कर लोगों ने जम कर पीटा था. इसमें एक की मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान अलीगंज के रहनेवाले मोहम्मद इश्तेयाक अंसारी के 27 वर्षीय बेटे ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शहजाद उर्फ पेंटर के रूप में की गयी थी, जबकि घायल कटारी इस्लामगंज के रहनेवाले मोहम्मद शकी का बेटा ऑटो ड्राइवर मोहम्मद सैफ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.